ओबीसी मोर्चा मंडल डेराबस्सी ने आयोजित की एक शाम शहीदों के नाम
डेराबस्सी । भाजपा पंजाब के ओबीसी मोर्चा द्वारा प्रदेश स्तर पर मनाए गए एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में ओबीसी मोर्चा पंजाब के प्रधान राजेंद्र बिट्टा के निर्देशानुसार मंडल डेराबस्सी मोर्चा के द्वारा एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन डेराबस्सी बरवाला मार्ग पर स्थित पार्टी कार्यालय में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस कार्यक्रम में ओबीसी मोर्चा पंजाब के सचिव और पटियाला जिला नार्थ के प्रभारी रविंद्र वैष्णव मुख्य वक्ता के रूप में पधारे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंजाब प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट मुकेश गांधी रहे। इस अवसर पर उपस्थित सभी वक्ताओं, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शहीदों को चरणों मैं श्रद्धा सुमन अर्पित किए
। इस कार्यक्रम का आयोजन ओबीसी मोर्चा जिला मोहाली के महासचिव सूरजभान, उपाध्यक्ष दिनेश वैष्णव के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में ओबीसी मोर्चा पंजाब के सचिव एडवोकेट राजवीर सिंह और ओबीसी मोर्चा पंजाब के उपाध्यक्ष बलजीत सिंह सैनी सहित भाजपा मंडल डेराबस्सी के अध्यक्ष शिवकुमार टोनी, ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष निर्मल सिंह निम्मा, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष जोगा सिंह, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष अक्षत वैष्णव, कमल गुप्ता इत्यादि भी उपस्थित थे।