कंजक पूजन को गई लड्की के गुम होने पर अभिभावकों से अधिक पुलिस दिखी चिंतित

ढाई घंटे मश्कत के बाद बच्ची को ढूंढ कर किया हवाले
चंडीगढ़| नवरात्रो में अष्टमी पूजन के शुभावसर पर घर घर कंजक पूजन के लिए छोटी बच्चियों को पूजा जाता है, कई बार देखने में आया है कि आस पडौस में छोटी कंजक नही मिलती तो दूर दराज के इलाकों से लोग अपनी बच्चियो से इस कमी को पूरा करते हैं | मनिमाजरा के शिवालिक एन्क्लेव में भी सूरजपुर से बच्चियाँ कंजक पूजन के लिए आई व यहां एक परिवार के साथ साथ आई दो बच्चियों को अलग-अलग जगह पूजा के लिए ले गये | कुछ देर तक जब माही नाम की 8 वर्षीय बच्ची जो कि अपनी बहन से अलग बिना बताये किसी अन्य घर में कन्या पूजन के लिए चली गई तो माही की माता को चिंता हो गई | उसने माही के गुमशुदा होने की बात शिवालिक एन्क्लेव बीट बॉक्स में बताई व उनसे ढूंढने के लिए मदद मांगी | मनिमाजरा थाने के शिवालिक एन्क्लेव एरिया के बीट कर्मचारियो में बच्ची के अभिभावकों से भी अधिक चिंता दिखाई दी व एक एक गली व एक एक घर में माही के लिए पूछताछ करते नज़र आये | करीब ढाई घंटे की मश्कत के बाद माही एक घर में कंजक पूजन के लिए गई थी वहाँ मिल गई | पुलिस ने माही को उसके अभिभावको के हवाले कर चैन की सांस ली | गौरतलब है कि मनिमाजरा थाना बच्चियों के गुम होने पर बेहद संजीदगी के साथ ढूंढ निकालने के लिए कई बार सुर्खियाँ बटौर चुका है | ऐसा थानाध्यक्ष नीरज सरना के समय करीब दो बार देखने को मिला था जब शाम को गुम हुई बच्चियों को सारी रात ढूंढने के बाद साथ लगते राज्यों तक पूछताछ करने के बाद बच्चियों को ढूंढ कर परिजनो के हवाले किया गया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.