कनाडा ओपन के फाइनल में हारे कश्यप,रजत से करना पड़ा संतोष
कैलगेरी (कनाडा) । भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप को कनाडा ओपन सुपर 100 टूर्नामेंट में रजत पदक से संतोष करना पड़ा। पुरूष एकल वर्ग के खिताबी मुकाबले में कश्यप को चीन के गैर वरीय लि शि फेंग ने शिकस्त दी। फेंग ने कश्यप को एक घंटे और 16 मिनट तक चले मुकाबले में 22-20, 14-21, 17-21 से हराया।
मैच के बाद कश्यप ने ट्वीट में कहा, “कनाडा ओपन में रजत। मेरे लिए यह सप्ताह अच्छा रहा। मैंने अच्छा बैडमिंटन खेला।”
बता दें कि इससे पहले इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में कश्यप ने चीनी ताइपे के चौथे वरीय वांग जू वेई को शिकस्त दी थी। कश्यप ने सेमीफाइनल में एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए एक घंटे और 10 मिनट तक चले मुकाबले में वेई को 14-21 21-17 21-18 से शिकस्त दी।