करंट लगने से किसान की मौत
जींद । गांव संगतपुरा खेत में सिंचाई करने गए किसान की करंट लगने से मौत हो गई। सदर थाना पुलिस ने मृतक के शव का सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।
गांव संगतपुरा निवासी सुरेश (53) बुधवार देर सायं खेत में ट्यूबवैल से सिंचाई करने के लिए गया हुआ था। उसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। परिजनों को उस समय पता चला जब देर रात्रि तक सुरेश घर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने खेत में जाकर देखा तो सुरेश झुलसा हुआ बेसुध पड़ा हुआ था। जिस पर परिजनों ने उसे सामान्य अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक किसान अपने पीछे दो लड़के, एक लड़की तथा पत्नी को छोड़ गया है। सदर थाना पुलिस ने मृतक के बेटे सितेंद्र के ब्यान पर गुरुवार को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।