करंट लगने से बिजली कर्मचारी झुलसा

झज्जर । बहादुरगढ़ में बिजली की तार ठीक करते समय एक लाइनमैन को करंट का जोरदार झटका लगा। करंट लगने से बिजली विभाग का लाइनमैन गंभीर रूप से झुलस गया। जिसे इलाज के लिए बहादुरगढ़ के ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसकी हालत खिलाफ नाजुक बनी हुई है। मामला बहादुरगढ़ के लडरावन गांव का है। जहां पर शुक्रवार को बिजली का फाल्ट ठीक करके समय भगत सिंह नाम का लाइनमैन करंट की चपेट में आ गया। दरअसल तार ठीक करते समय अचानक लाइट आ गई। जिसके कारण यह हादसा हुआ है। डॉक्टर मनीष शर्मा ने बताया कि भगत सिंह को करंट लगने से उसके हाथ, पैर, पेट और छाती झुलस गए हैं। जिसका इलाज किया जा रहा है, लेकिन उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। बिजली विभाग के एसडीओ मुकेश का कहना है कि फिलहाल हादसे के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। फाल्ट ठीक करते समय लाइट कैसे आई यह भी जांच का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.