कर संबंधी मामलों पर जिला स्तरीय प्रशनोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित

धर्मशाला। राज्यकर एवं आबकारी विभाग हि0प्र0 के द्वारा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धर्मशाला मेे कर संबंधी मामलों पर जिला स्तरीय  प्रशनोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता मंे जिला कांगड़ा के 11 महाविद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया, जिसमें राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धर्मशाला की टीम प्रथम स्थान पर रही, जबकि राजकीय महाविद्यालय शाहपुर की टीम दूसरे तथा एस0डी0 महाविद्यालय, राजपुर की टीम तीसरे स्थान पर रही।   प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहने वाली टीमों को उपायुक्त, राज्यकर एवं आबकारी, जिला कांगड़ा के द्वारा स्मृति चिन्ह के साथ क्रमशः पांच हजार, चार हजार तथा तीन हजार रुपये पुरस्कार के रूप में दिए गए। अब 03 दिसम्बर, 2021 को धर्मशाला में जोनल स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता रखी गई है, जिसमें जिला कांगड़ा की ओर से राजकीय स्नातकोत्तर महाविघालय, धर्मशाला की टीम भाग लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.