कसौली विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाचन अधिकारी ने सौ वर्षीय मतदाता जगमोहन से की भेंट
सोलन l लोक सभा चुनाव 2019 में मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 54-कसौली विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटरनिंग अधिकारी सहायक आयुक्त प्रोटोकाॅल परवाणु डाॅ. विक्रम सिंह ने आज यहां बताया कि 54-कसौली विधानसभा क्षेत्र के अन्र्तगत 100 साल से अधिक की आयु के मतदाताओं से मिलकर लोगों को अधिक से अधिक वोट डालने के लिए जागरूक करने का अभियान कार्यान्वित किया गया है। उन्होंने बताया कि कसौली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हेमराम, लक्ष्मी नंद तथा गुरदास सौ वर्ष से ऊपर के मतदाता हैं।
इस कड़ी में आज 37 धार-की-बेड़-1 मतदान केन्द्र में पंजीकृत सौ साल से अधिक की आयु के मतदाता जगमोहन से भेंट की गई। इस दौरान जगमोहन से चुनाव से संबंधित उनके अनुभव सांझो किए गए। जगमोहन ने कहा कि उन्होंने आजतक के सभी चुनावों में भाग लिया है और लोकसभा चुनाव-2019 में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए वे दृढ़संकल्प हैं।
 
                                         
                                         
                                         
                                        