कांग्रेसी नेताओं के बोर्ड उतारने का खामियाजा डेराबस्सी के कार्यकारी अधिकारी को भुगतना पड़ा
डेराबस्सी । डेराबस्सी नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी जगजीत सिंह जज का तबादला कर दिया गया है। तबादले के पीछे चर्चा है कि उन्होंने डेराबस्सी हलके से टिकट के दावेदार कुछ कांग्रेसी नेताओं के होर्डिंग नगर प्रधान के कहने पर उतरवाए थे। हालांकि ईओ समेत प्रधान ने इसका खंडन किया है।
जानकारी मुताबिक सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें रात के समय नगर परिषद की ट्राली में कांग्रेसी नेताओं के उतारे गए बोर्ड भरे हुए हैं। ट्रैक्टर ट्राली को रोकने पर उसके कर्मियों ने बोर्ड उतारने के पीछे नगर प्रधान के निर्देश निर्देशों को कारण बताया है। हालांकि नगर प्रधान ने ऐसे किसी निर्देशों से इनकार किया है फिर भी माना जा रहा है कि कांग्रेसी नेताओं के बोर्ड उतारने का खामियाजा डेराबस्सी के कार्यकारी अधिकारी को भुगतना पड़ा है। जगजीत सिंह जज डेराबस्सी नगर परिषद में बतौर कार्यकारी अधिकारी बीते डेढ़ साल से तैनात थे उन्हें कुछ महीने पहले जीरकपुर नगर परिषद में ईओ-टू का अतिरिक्त चार्ज भी दिया गया है परंतु जगजीत जज को डेराबस्सी से तब्दील कर दिया गया है। उन्हें जीरकपुर नगर परिषद के ईओ-टू का फुल फ्लैज चार्ज दे दिया गया है। इस बीच राजपुरा से तब्दील हुए रमनजीत सिंह ने मंगलवार को डेराबस्सी के नए कार्यकारी अधिकारी के तौर पर चार्ज संभाल लिया है।