कांग्रेस के इशारे पर प्रधानमंत्री की सुरक्षा में प्रशासन ने बरती लापरवाही:अरविंद शर्मा
रोहतक के सांसद ने डेराबस्सी हलके में किया प्रचार
बोले पंजाब वासियों के बुलावे पर दोबारा आएंगे प्रधानमंत्री
जीरकपुर । रोहतक से भाजपा सांसद अरविंद शर्मा ने कहा है कि पंजाब की सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी की मिलीभुगत के साथ ही प्रशासन ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोताही बरती थी। इसके बावजूद पंजाब वासियों के बुलावे पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी फिर से पंजाब आ रहे हैं। क्योंकि पंजाब की जनता कांग्रेस की चालों को समझ चुकी है।
डेराबस्सी हलके से भाजपा प्रत्याशी संजीव खन्ना के समर्थन में आज चुनाव प्रचार करने पहुंचे अरविंद खन्ना ने कहा कि केंद्र सरकार सबका साथ, सबका विश्वास और सबका विकास के फार्मूले पर काम कर रही है। दूसरी तरफ कांग्रेस बांटों और राज करो के सिद्धांत पर चलने वाली पार्टी है।
अरविंद शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने अन्य राज्यों की तरह पंजाब में विकास परियोजनाओं के लिए करोड़ों रुपये दिए लेकिन पंजाब की कांग्रेस सरकार ने आम जनता तक उसका लाभ नहीं पहुंचने दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब दौरे के दौरान पंजाब को 42750 करोड़ की विकास परियोजनाएं देना चाहते थे लेकिन पंजाब के विकास में कांग्रेस बाधा बन गई और प्रधानमंत्री के काफिले को रोक दिया गया। इसे लेकर पंजाब वासियों में रोष पाया जा रहा है कि कांग्रेस ने पंजाब की जनता का बहुत बड़ा नुकसान किया है । उन्होंने कहा कि अब पंजाब वासियों के बुलावे पर प्रधानमंत्री दोबारा आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पंजाब वासी भाजपा को जिताने का मन बना चुके हैं। जिस तेजी से भाजपा का प्रचार आगे बढ़ रहा है उससे साफ हो चुका है कि पंजाब में इस बार कमल खिलने जा रहा है। इस अवसर पर बोलते हुए भाजपा प्रत्याशी संजीव खन्ना ने सांसद अरविंद शर्मा का यहां आने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें समाज के सभी वर्गों का सहयोग मिल रहा है। जिसके बल पर भाजपा डेराबस्सी हलके में राजनीतिक रूप से मजबूत हो रही है। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हरजीत सिंह ग्रेवाल तथा अन्य नेताओं ने अरविंद शर्मा को शाल भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर युवा नेता देवी सिंह,उमेश सूद, दीपक कुमार, रविंद्र वैष्णव,आशु खन्ना, मनोज कपूर, अमित भार्गव, अमित कुंडू, मोनू चड्ढा, मोनिका कालड़ा,पूजा बराड़, जिला जिला उपप्रधान रितु रंधावा,नरेश पंचाल, राजेश अरोड़ा,जितेंद्र मल्होत्रा, संजीव भारद्वाज समेत कई गणमान्य मौजूद थे।