कांग्रेस छोड़ वाजिद अली बलहेड़ा कार्यकर्ताओं के साथ हुए भाजपा में शामिल
करनाल । भाजपा जिला कार्यालय करनाल में जिला अध्यक्ष जगमोहन आनंद के नेतृत्व में और जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा सतीश राणा की अध्यक्षता में सोमवार को प्रमुख नेता वाजिद अली बलहेडा हल्का घरौंडा से अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गये। जगमोहन आनंद और सतीश राणा कैरवाली ने वाजिद अली बलहेड़ा को पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया। जिला अध्यक्ष जगमोहन आनन्द ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा की चाहे इनेलो हो अथवा कांग्रेस इन्होने हमेशा ही क्षेत्र की जनता के साथ लूट व झूठ की राजनीति करने का काम किया है । वर्तमान भाजपा सरकार जनहित में बेहतरीन काम कर रही है और राज्य के लोगों को हर तरह की मूलभूत सुविधाए उपलब्ध करवाने में सफल रही है। मनोहर सरकार की ईमानदारी और पारदर्शिता का बखान करते हुए सतीश राणा ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में भाजपा सरकार को बने लगभग पांच वर्ष पूर्ण होने को हैं। अब हरियाणा भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, असमान विकास व धांधलेबाजी का प्रदेश नहीं रहा। उन्होंने कहा कि मनोहर लाल प्रदेश के ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने सभी 90 विधानसभाओं का दौरा कर बिना किसी भेदभाव के करोड़ों रुपये के विकास की योजनाओं पर काम किया है।उनकी इस कार्य करने की शैली से प्रभावित होकर दूसरी पार्टी के कार्यकर्ताओं की भाजपा में आने की होड़ लगी हुई हैं।
उल्लेखनीय है कि सतीश राणा पिछले काफी दिनों से वाजिद अली को भाजपा में शामिल करवाने के लिए प्रयासरत थे