कांग्रेस पार्टी अपने वर्करों को सिर्फ इस्तेमाल करती है ….हरजीत धीमान
डेराबस्सी । आम आदमी पार्टी हलका डेराबस्सी के उम्मीदवार कुलजीत सिंह रंधावा के नेतृत्व में अनेकों डेराबस्सी हलका निवासी अकाली दल और कांग्रेस पार्टी को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। कांग्रेस पार्टी को छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए जी बी पी रोजवड एक सोसाइटी के प्रधान हरजीत धीमान का कहना है कि अकाली दल और कांग्रेस पार्टी की लोटू व बेअदबी वाली नीतियों से निराश होकर वे आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। ।अकाली दल और कांग्रेस के आपसी तालमेल के चलते प्रदेश में भ्रष्टाचार, रेत माफिया, भू-माफिया चरम पर है जबकि आम आदमी जीवन यापन के लिए संघर्ष कर रहा है। हरजीत धीमान ने कहा कि कुलजीत सिंह रंधावा डेराबस्सी इलाके में अपना वजूद रखते हैं वह अच्छे और पढ़े लिखे बेदाग शख्सियत है मैं डेराबस्सी हलके के वोटरों को अपील करता हूं कि सरदार कुलजीत सिंह रंधावा को अपना कीमती वोट देकर डेराबस्सी हल्के का विधायक बनाएं क्योंकि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर आम लोगों को हर प्रकार के भ्रष्टाचार से मुक्ति मिल जाएगी।