कार्यकर्ताओं की मेहनत व जनता के समर्थन से चुनाव जीतेगी भाजपा:संजीव खन्ना
लालड़ू । जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है शिरोमणि अकाली दल-बसपा गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी एन.के. शर्मा द्वारा गांवों और शहरों में धुआंधार प्रचार किया जा रहा है। गांवों में लोगों द्वारा खुद मीटिंगों का आयोजन कर एन.के. शर्मा की हौसला अफजाई की जा रही है। लालड़ू क्षेत्र में प्रचार दौरान गांव मलकपुर में युवा विंग के जिलाध्यक्ष मनजीत सिंह मलकपुर के नेतृत्व में एन.के. शर्मा को लड्डुओं से तोला गया। इस अवसर पर मनजीत मलकपुर ने एन.के. शर्मा को भरोसा दिलाया कि लालड़ू क्षेत्र के गांवों सहित पूरे हल्के से उनकी जीत को यकीनी बनाने के लिए वह दिन-रात एक करेंगे। उन्होंने कहा कि जहां हल्के के लोग शर्मा के कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं वहीं हल्के का समूह नौजवान वर्ग अकाली दल के झंडे के तले लामबंद हो चुका है और अकाली दल की जीत को यकीनी बनाने के लिए अपनी सरगर्म भूमिका निभा रहा है। इस दौरान लोगों ने पार्टी के पक्ष में नारेबाजी करते हुए शर्मा को भारी बहुमत से जिताने का विश्वास दिलाया।
इस अवसर पर एन.के. शर्मा ने सभी गांव निवासियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह इस प्यार और सम्मान के लिए सदैव उनके ऋणि रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस हल्के का सेवादार होने के नाते उनके घर के दरवाजे लोगों के लिए हमेशा खुले रहेंगे और लोगों द्वारा डाले एक-एक मत का मूल्य वह इस हल्के का बहुपक्षीय विकास करवाकर वापिस लौटाएंगे।
उन्होंने कांग्रेस और ‘आप’ पार्टी संबंधित बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का लोगों में कोई आधार नहीं रहा और न ही इन्हें लोगों से वोट मांगने का कोई हक है। बेशक कांग्रेस और ‘आप’ के नेता झूठे वादे करके लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं परंतु अब लोग अच्छी तरह से वाकिफ हो चुके हैं कि कांग्रेस और ‘आप’ दोनों ही राज्य की आम जनता के लिए घातक हैं, इसीलिए पूरे पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का सफाया होगा। इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह हमांयूपुर, शिवदेव सिंह कुर्ली, धूम सिंह राणा, हरदम सिंह जास्तना, मनप्रीत सिंह विर्क, निर्मैल सिंह मलकपुर, हरपाल जास्तना, नरेंद्र भगवासी, देव पंच, रणधीर सिंह, बलवंत सिंह, मनदीप पंच, अंग्रेज सिंह, कमल शर्मा सहित अन्य नेता उपस्थित थे।