कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं-दिग्विजय

भिवानी। चांग-कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की होते हैं यह वक्तव्य जे जे पी पार्टी के प्रधान महासचिव दिज्विजय चौटाला ने गांव चांग के वार्ड नंo 11 में 9 दिसंबर को भिवानी में होने वाली रैली के लिए आमंत्रण देने के दौरान स्वागत कार्यक्रम के तहत कहे। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि यदि कार्यकर्ता मजबूत होगा तो पार्टी भी
मजबूत होगी। यह आयोजन चांग गांव के वार्ड नंo 11 के पंच प्रतिनिधि जयभगवान तंवर के द्वारा किया गया था। दिग्विजय चौटाला को फूलमाला व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार सब का साथ सब विकास कार्यक्रम के तहत कार्य कर रही है तथा समस्त हरियाणा में विकास कार्यों की बौछार लगी हुई है और हरियाणा सरकार ने लगभग सभी विकास की योजनाओं को परिवार पहचान पत्र से जोड़ दिया हैं ताकी लोगों को घर बैठे ही योजनाओं का लाभ मिलता रहे तथा लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़े। चौटाला ने हरियाणा में हाल ही में हुए शांतिपूर्ण पंचायत चुनावों में विजय हुए पंच, सरपंचों, ब्लॉक समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि गांव की पंचायत छोटी सरकार के रूप में जानी जाती हैं। सरकार पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर गांवों का पूर्ण रूप से विकास करवाने का काम करेगी। इस दौरान चौटाला को ग्रामीणों ने मांग पत्र भी सौंपे। चौटाला ने कुछ मांगो का उसी समय निपटारा किया और बाकी बची मांगों को पूर्ण करने का आश्ववासन दिया। इस अवसर पर गांव के सरपंच प्रतिनिधि ब्रजलाल रंगा, पंच प्रतिनिधि जयभगवान तंवर, राजू मैहरा, माईराम रंगा, रमेश तंवर, नरेश सभ्रवाल, ज्ञान चंद, पूर्व पंच राज आनंद , सज्जन सैन, पार्टी हल्का अध्यक्ष जगदीश धनाना , उपाध्यक्ष प्रेम महता चांग, ब्लॉक समिति सदस्य प्रवीण सहित पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.