कार्यशाला में सीजेएम कपिल राठी ने दिए पैनल अधिवक्ताओं को जरूरी निर्देश

भिवानी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक अग्रवाल के दिशा अनुसार प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम कपिल राठी की अध्यक्षता में एडीआर सेंटर के सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कपिल राठी ने पैनल अधिवक्ता, विधिक स्वयं सेवकों व सक्षम युवाओं की पूरे माह होने वाले कार्यों के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए और उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। सीजेएम कपिल राठी ने कहा कि गत 11 फरवरी को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत सहित प्राधिकरण से संबंधित कार्यों में पैनल अधिवक्ताओं व पीएलवी ने सराहनीय भूमिका निभाई गई है। इसके लिए सभी पैनल अधिवक्ता, विधिक स्वयं सेवकों व सक्षम युवाओं की प्रशंसा की। इसी प्रकार विशेष तौर पर मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के लिए आगामी 11 मार्च को आयोजित होने वाले लोक अदालत के लिए कार्य के निर्देश दिए, जिससे कि अधिक से अधिक केसों का निपटारा किया जाए। उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला। बैठक में नरेंद्र कांटीवाल ने लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम और बबली पंवार उप डिफेंस काउंसिल ने जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस कार्यशाला में पैनल अधिवक्ता, विधिक स्वयं सेवकों व सक्षम युवा से फील्ड में आ रही समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि डीएलएसए के द्वारा दी जाने वाली सहायता व सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए अपनी भूमिका निभाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.