कालका-शिमला हाईवे पर अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, एक गिरफ्तार
शिमला। राजधानी शिमला की बालूगंज थाना पुलिस ने कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर उपनगर शोघी में बुधवार देर रात नाकाबंदी कर अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा। मौके से ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है। ट्रक से 792 देशी शराब की पेटियां बरामद की गई हैं।
शराब की यह खेप ट्रक (एचपी 64-2525) में सिरमौर से रोहड़ू ले जाई जा रही थी। इस संबंध में मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने शोधी में नाका लगाकर ट्रक की तलाशी ली तो इसमें उक्त मात्रा में शराब की पेटियां पकड़ी गईं। गुरुवार सुबह पुलिस मुख्यालय के उपपुलिस अधीक्षक प्रमोद शुक्ला ने बताया कि ट्रक चालक बाजिद अली(22) को गिरफ्तार किया गया है। वह जिला सिरमौर के पांवटा साहिब का रहने वाला है। ट्रक में वह अकेला था। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।