कालका से अमृतसर तक ट्रेन चलाने के लिए रेल मंत्री को विजय बंसल ने भेजा ज्ञापन

– विजय बंसल ने कहा चंडीगढ़ – अमृतसर ट्रेन को कालका से शुरू किया जाए,केंद्र सरकार पर कोई वित्तीय बोझ भी नही पड़ेगा

– कालका से सुबह 6 बजे ट्रेन चलाए तो चंडीगढ़ के समय में भी बदलाव नहीं होगा, सिक्ख समुदाय के लोगो को मिलेगा लाभ

चंडीगढ़। भारतीय रेल की ट्रेन संख्या 12411 जोकि चंडीगढ़ से अमृतसर की ओर चलती है,उसे चंडीगढ़ की बजाए कालका से शुरू करने के लिए शिवालिक विकास मंच के अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन विजय बंसल एडवोकेट ने केंद्रीय रेल मंत्री को ज्ञापन भेजा है। विजय बंसल ने कहा कि चंडीगढ़ – अमृतसर ट्रेन को कालका से शुरू करने के लिए,केंद्र सरकार पर कोई वित्तीय बोझ भी नही पड़ेगा,इसके साथ साथ इस ट्रेन को कालका से सुबह 6 बजे चलाए तो चंडीगढ़ के समय में भी बदलाव नहीं होगा। विजय बंसल ने कहा कि इस ट्रेन को कालका से चलाए जाने पर कालका,पिंजौर,हिमाचल प्रदेश के सोलन,परवाणु आदि क्षेत्र के लोग एवं सिक्ख समुदाय के लोगो को इसका लाभ मिलेगा।इसके साथ ही भारतीय रेलवे को भी फायदा मिलेगा क्योंकि अधिकतर ट्रेवलर इस ट्रेन के माध्यम से सफर करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.