काव्य संग्रह ‘शुरुआत’ का हुआ विमोचन

चंडीगढ़। आचार्यकुल चंडीगढ़ और संवाद साहित्य मंच के संयुक्त तत्वावधान में सेक्टर 35 के होटल के सभागार में कवियित्री सतवंत कौर गोगी गिल के नवप्रकाशित काव्य संग्रह ‘शुरुआत’ का विमोचन हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सत्यपाल जैन, पूर्व सांसद व एडिशनल सोलिस्टर जनरल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आचार्यकुल के अध्यक्ष केके शारदा और अति विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार प्रेम विज ने की। मंच का संचालन दीपक शर्मा चनारथल और सोमेश ने सरस्वती वंदना की। गोष्ठी के आरंभ में कवयित्री सतवंत गोगी गिल ने अपनी कुछ कविताओं का पाठ किया। इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व सांसद जैन ने कहा कि साहित्य ने हमेशा समाज का मार्गदर्शन किया। कवयित्री की कविताएं उत्साह और साहस प्रदान करने वाली हैं। केके शारदा ने मुबारकबाद देते हुए कहा कि आचार्यकुल सामाजिक गतिविधियों के साथ साहित्य को भी प्रोत्साहित करता है। वरिष्ठ साहित्यकार प्रेम विज ने कहा कि संग्रह की कविताएं परिवार और परिवेश को लिए हुए हैं। डा. प्रज्ञा शारदा ने कहा कि कविताओं में संबंधों के दर्द को समझने की कोशिश की गई है। डॉ. विनोद शर्मा ने बधाई देते हुए काव्य संग्रह नामक रचना के माध्यम से बताया कि साहित्यकार की कठोर साधना से ही रचनाएँ पुस्तक का रूप लेती है। सुभाष भास्कर, नलिन आचार्य, सुशील हसरत नरेलवी, एमएल अरोड़ा आजाद, नीलम त्रिखा, संतोष गर्ग आदि ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर अनीश गर्ग, बीके गुप्ता, संगीता शर्मा कुंद्रा, जसविंदर शर्मा, बावरा आदि अनेक बुद्धिजीवी, साहित्यकार और पारिवारिक सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.