किडनी हेल्थ पर सुखना में साइक्लोथॉन को पंजाबी गायक परमीश वर्मा ने फ्लैग ऑफ किया

चंडीगढ़ । पंजाबी गायक व अभिनेता परमीश वर्मा ने रविवार को सुखना लेक में एक साइक्लोथॉन को फ्लैग ऑफ किया । साइक्लोथॉन का आयोजन आईवी हॉस्पिटल, मोहाली द्वारा साइकिलवक्र्स व मेट्रोपोलिस इवेंट्स टीम के सहयोग से किया गया था। 125 से अधिक साइकिलिस्ट ने साइक्लोथॉन में भाग लिया जिसका उद्देश्य 10 मार्च को पड़ने वाले विश्व किडनी दिवस के मौके पर किडनी हेल्थ के बारे में जागरूकता फैलाना था।आईवी हॉस्पिटल से डॉ. राका कौशल, डायरेक्टर, नेफ्रोलॉजी व किडनी ट्रांसप्लांट विभाग,  डॉ. अविनाश श्रीवास्तव, डायरेक्टर, यूरोलॉजी और रीनल ट्रांसप्लांट सर्जरी व डॉ अभिषेक गर्ग ने भी साइक्लोथॉन में भाग लिया।
इस अवसर पर बोलते हुए डॉ राका ने कहा कि स्वस्थ खान-पान और सक्रिय जीवनशैली किडनी की बीमारी को दूर रखने की कुंजी है। साइकिलिंग एक ऐसा व्यायाम है जो स्वस्थ जीवन को बनाए रखने में मदद कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.