किन्नौर में एनएच-5 पर पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, दो लोग लापता
रिकांगपिओ । जनजातीय जिला किन्नौर के राष्ट्रीय उच्च मार्ग 5 जंगी के पास पिकअप दुर्घटना हुई है जिसमें दुर्घटना में दो लोग लापता है। पुलिस थाना मुरँग के जानकारी अनुसार पिकअप राष्ट्रीय उच्च मार्ग से करीब एक सौ मीटर नीचे सतलुज नदी मे समाई है।
पुलिस से मिली सूचना के अनुसार वाहन मे सवार दो लोग बसन्त कुमार और जीवन सिंह नेगी लापता है। दोनो लोग मूरंग निवासी है।
ग्राम पँचायत मुरँग के पूर्व प्रधान अजेंद्र नेगी ने बताया कि यह दोनों व्यक्ति अपने पशुओं को लेकर जिला के पानवी क्षेत्र की तरफ जा रहे और पुलिस बेरियर के पास पुलिस ने कुछ कागज़ पूरा न होने से दोनों व्यक्तियों को वापिस मुरँग भेजा भेजा था।
इस बीच जब दोनों व्यक्ति मुरँग की तरफ जा रहे थे तो वाहन अनियंत्रित होकर जंगी पुल से नीचे जा गिरी और सतलुज में समा गई। अभी तक लापता लोगो की खोज के लिए पुलिस होम गार्ड की रेस्क्यू टीम व ग्रामीण जुटे हुए है फिलहाल लापता लोगो का कुछ पता नही लगा है।