किन्नौर में काशङ्ग नाले के पास गिरी चट्टान,एनएच-पांच बंद

रिकांगपिओ । जनजातीय जिला किन्नौर के काशङ्ग नाले के पास मंगलवार सुबह करीब आठ बजे चट्टान गिर जाने से एनएच-पांच पर आवागमन बाधित हो गया। एनएच-पांच शिमला और किन्नौर को जोड़ता है। पिछले कई दिनों से इस नाले के पास रोजाना पहाड़ से चट्टानें गिर रही हैं। रविवार को दो व्यक्तियों की चट्टान की चपेट में आने से मौत हो गई थी।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पहाड़ से चट्टान गिरते वक्त सड़क के दोनों तरफ लोग थे। लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागे। इस चट्टान के गिरने से सड़क का आधा हिस्सा टूट गया है। इस वजह से एनएच-पांच पर आवागमन बंद हो गया है। काजा की तरफ जाने और रिकांगपिओ आने वाले सैकड़ों लोग रास्ते में फंसे हुए हैं। 
बीआरओ के अधिकारी ओसी राघव का कहना है कि मजदूर व मशीन काम पर लगे हैं। मार्ग को जल्द बहाल करने की की कोशिश की जा रही है। इस वजह से सड़क के दोनों तरफ के आवागमन को रोक दिया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.