किन्नौर में बर्फबारी के बाद मौसम हुआ सुहावना

रिकांगपिओ, 02 मई ( हि. स. )। जिला किन्नौर के ऊपरी क्षेत्र छितकुल,रकच्छम दोनों गाँव मे बीती रात करीब तीन इंच बर्फ़बारी हुई जिसके चलते एक बार फिर से दोनों गाँव ठंड की कैद में चले गए है। 
रकच्छम के किसान व बागवान अनिल, राकेश का कहना है कि छितकुल और रकच्छम किन्नौर के सबसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में से एक है, जहां पहले जुलाई तक बर्फ़बारी होती थी लेकिन कई वर्षों बाद एक बार फिर मई महीने में भी बर्फ़बारी हुई है।
उन्होंने कहा कि रकच्छम में निचले बास्पा नदी के आसपास सेब के बगीचे है जहां बर्फ़बारी से थोड़ा नुकसान हुआ है। लेकिन आलू व मटर की फसल को अभी फ़िलहाल कोई नुकसान नही हुआ है।
वहीं जिला के लिप्पा,आसरंग,नेसङ्ग,कल्पा में भी करीब 3 इंच बर्फ़बारी ने सेब के कुछ पेड़ तोड़ दिए जिसके चलते बागवानों को नुकसान हुआ है।
फिलहाल मौसम सुहावना बना हुआ है और धूप खिली हुई है। छितकुल,रकच्छम बटसेरी,कल्पा, में बर्फ़बारी की सूचना मिलते ही पर्यटकों का हुजूम भी काफी बढ़ने लगा है।मई के महीने में जहां निचले इलाकों में तपती गर्मी है वही किन्नौर में एक बार फिर से सर्दियों का एहसास लौट आया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published.