किये गये वादे ढाई साल में पुरे कर के दिखाऊंगा अन्यथा इस्तीफ़ा समझा जाये: अविनाश शर्मा
चंडीगढ | आज नामांकन के आखिरी दिन चंडीगढ की आवाज पार्टी (कैप) के उम्मीदवार अविनाश सिंह शर्मा ने सेक्टर 45 से सेक्टर 17 तक रोड शो के द्वारा शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपना नामांकन पत्र भरा। अविनाश सिंह शर्मा अपने नामांकन पत्र के साथ एक रजिस्टर्ड शपथपत्र भी रिटर्निंग अफसर को देने गये थे | इस शपथपत्र में लिखा गया था कि यदि वे चंडीगढ के सांसद बने तो वे चंडीगढ की जनता और अपने घोषणा पत्र के अनुसार काम करेंगे , 30 महीने के कार्यकाल पूरा होने पर चंडीगढ कि जनता से रेफरेंडम करवाया जाएगा और अगर चंडीगढ की 51% जनता , अविनाश शर्मा के काम से नाखुश हुई तो ये शपथ पत्र अमल में लाए जाए और ये उनका त्याग पत्र होगा । परन्तु चुनाव अधिकारी ने नियमों का हवाला दे कर इस शपथ पत्र को लेने से इंकार कर दिया। इस मौके पर कैप के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल किशोर शर्मा ने कहा कि जनतंत्र का मतलब जनता का , जनता के द्वारा , जनता के लिए चुना हुआ तंत्र है, परन्तु आज तक जनता की वोटों से जीते हुए उम्मीदवार बाद में पार्टी विशेष या अपने मन माफिक काम करने लग जाते हैं । जिसके कारण लोगों का जन प्रतिनिधियों से विश्वास उठ जाता है | कैप ने अग्रिम त्याग पत्र रखवा कर उम्मीदवार को जनता के प्रति जवाबदेही स्थापित करने की कोशिश की है, मगर चुनाव अधिकारी ने नियमों का हवाला देकर ये शपथ पत्र लेने से इंकार कर दिया। इसलिए अब अविनाश शर्मा इस शपथपत्र को अपने कार्यालय में रखेंगे और अगर किसी को भी इसकी कॉपी चाहिए तो कार्यालय से आकर प्राप्त कर सकते है।
इस शपथपत्र के जमा ना होने पर भी नियम के मुताबिक अगर हमारा उम्मीदवार चंडीगढ का सांसद बना तो भी कैप 30 महीने के कार्यकाल के बाद रेफरेंडम करवाएगी और जनता की सोच के अनुसार काम करेगी। अविनाश सिंह शर्मा ने रोड शो से पहले मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा में भगवान से विजय प्रार्थना करके नामांकन दाखिल करने पहुंचे। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल किशोर शर्मा, अविनाश शर्मा जी की पत्नी सिम्पल शर्मा के अलावा हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।