किसान गेहूं और धान छोड़कर अन्य फसलें बोएं ….डॉ राजेश कुमार रहेजा

डेराबस्सी। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग डेरा बस्सी ने मुख्य कृषि अधिकारी मोहाली डॉ राजेश कुमार रहेजा जी के निर्देशन में एवं प्रखंड कृषि अधिकारी डॉ. हरसंगीत सिंह जी के मार्गदर्शन में आत्मा योजना के तहत किसान वार्ता का आयोजन किया. . इस अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए डॉ राजेश कुमार रहेजा ने किसानों से कहा कि वे गेहूं और धान छोड़कर अन्य फसलें बोएं और यदि कोई किसान दुकानदार से कोई दवा खरीद रहा है तो उसका बिल जरूर लें. इस अवसर पर डा. हरसंगीत प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने भी किसानों को कृषि के अलावा पशुपालन और मछली पालन जैसे अन्य संबद्ध व्यवसायों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि वे अपनी आय में वृद्धि कर सकें. इस अवसर पर डॉ. नवदीप कृषि विकास अधिकारी ने किसानों को गेहूं की फसल और उर्वरकों के संतुलित उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस अवसर पर डॉ. गुरदयाल कुमार कृषि विकास अधिकारी मोहाली ने किसानों को विभाग में चल रही योजनाओं से अवगत कराया और पीएम किसान सम्मान निधि योजना के बारे में भी विस्तार से बताया. इस अवसर पर डॉ. पुनीत गुप्ता बीटीएम ने किसानों को विभाग में चल रही आत्मा योजना से अवगत कराया और कहा कि यदि कोई किसान संबद्ध व्यवसाय करना चाहता है तो उसका प्रशिक्षण आत्मा योजना के तहत किया जाएगा।  इस अवसर पर बागवानी विभाग के डॉ. जसप्रीत सिंह ने किसानों को बागवानी विभाग में चल रही योजनाओं और सब्सिडी से अवगत कराया और मत्स्य विभाग के वरिष्ठ मत्स्य अधिकारी डॉ हरदीप कौर ने मत्स्य पालन विभाग में चल रही योजनाओं और सब्सिडी के बारे में किसानों को अवगत कराया. उन्होंने किसानों को विस्तार से बताया कि वे खेती के साथ-साथ मछली पालन शुरू करके भी अपनी आय बढ़ा सकते हैं।अंत में गांव के सरपंच मनजीत सिंह ने किसानों को आने के लिए धन्यवाद दिया और साथ ही विभाग श्रीमती सुखजीत कौर एईओ, कृषि विभाग, श्री। इस अवसर पर गुलशन कुमार एएसआई, श्री परवेज गिल एएसआई, श्री मदन लाल एएसआई, श्री मंजीत सिंह एटीएम और श्री जतिंदर सिंह एटीएम और प्रगतिशील किसान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.