कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी वरदान दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा-कुलभूषण गोयल
पंचकूला। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की ओर से कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी वरदान दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। सम्मेलन के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष एवं पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने बताया कि 18 कुंडिया महायज्ञ का श्रद्धा भक्ति पूर्वक आयोजन होगा। 4 से 8 दिसंबर तक अग्रवाल शक्ति पीठ तीर्थस्थल अग्रोहा में होने वाले इस आयोजन में वरदान दिवस के अवसर पर कुलदेवी महालक्ष्मी की पूजा अर्चना एवं उनका आशीर्वाद विशेष महत्व रखता है। दक्षिण भारत के 51 से अधिक प्रकांड विद्वान ब्राह्मण एवं आचार्यों की ओर से सवा करोड़ मंत्रों की आहुति से महालक्ष्मी जी को प्रसन्न किया जाएगा। कुलभूषण गोयल ने बताया कि देश के बड़े-बड़े संत महंत, समाज के आम बंधुओं सहित राजनेता, उद्योगपति इस महायज्ञ में आहुतियां डालेंगे। देश भर की 1818 महिलाएं कलश शोभायात्रा निकालेंगी। वरदान दिवस के अवसर पर मानव कल्याण के लिए एवं अशांत विषय को शांति प्रदान करने के लिए मंगलकामनाएं की जाएंगी। उन्होंने बताया कि रविवार सुबह 8 से 10.30 तक 10 विधि से शुद्धि स्नान उसके बाद कलश यात्रा निकाली जाएगी। यज्ञशाला में कलशों की स्थापना होगी एवं अतिथियों एवं संतों का सम्मान समारोह होगा। सायं 4.30 से भगवान अग्रसेन जी की संगीत में मंगल पाठ किया जाएगा। कुलभूषण गोयल ने बताया कि लगभग 5100 पूर्व अग्रोहा की पावन धरा पर सर्वप्रथम भगवान अग्रसेन जी ने कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जी के प्रसन्नार्थ हेतु 1100 दिनों तक एक पांव पर खड़े होकर कठोर तपस्या की थी। जिसमें मानवकल्याण हेतु जन-जन की खुशहाली, सुख-शांति, समृद्धि की का वरदान प्राप्त किया था, भगवान अग्रसेन जी, महालक्ष्मी जी के अनन्य भक्त थे, मां महालक्ष्मी जी ने उन्हें अग्रोहा की पावन धरा पर तीन बार साक्षात प्रकट होकर भक्ति, शक्ति एवं मोक्ष प्राप्ति का वरदान दिया था। उसी को दोहराते हुए अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ने पुन: अग्रोहा की भूमि पर कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जी के 18 कुंडीय महायज्ञों का आयोजन पुन: प्रारंभ किया है, जिससे मानवमात्र का कल्याण हो सके। देश-दुनिया से आतंकवाद को समाप्त किया जा सकें और जन-जन की खुशहाली और पितृ भूमि अग्रोहा के चहुंमुखी विकास की कामना की जा सके।