कुलभूषण गोयल ने मां मनसा देवी मंदिर में टेका माथा
पंचकूला। पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने आज अश्विन नवरात्र के पहले दिन ऐतिहासिक श्री माता मनसा देवी मंदिर में माथा टेका और पूजा अर्चना कर महामाई का आर्शीवाद लिया। मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद कुलभूषण गोयल ने मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में आयोजित हवन में आहूतियां डाली। उन्होंने मां मनसा देवी से प्रार्थना की कि पंचकूला के लोग दिन दुगनी, रात चौगुनी तरक्की करें। कुलभूषण गोयल ने बताया कि वह हर रविवार को भी मां मनसा देवी के चरणों में शीश नवाने आते हैं।