कृषि मंत्री जेपी दलाल ने उनके निवास पर पहुंचे 18 जिला पार्षेदों को दी शुभ कामनाएं और मिठाई खिलाकर दी बधाई
लोकतांत्रिक प्रणाली से होगा जिला प्रमुख व उप प्रमुख का चुनाव
जिला परिषद के वार्डों के विकास के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी
जिला पार्षदों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल, कृषिमंत्री जेपी दलाल व बीजेपी की नितियों में की आस्था व्यक्त
विधायक घनश्याम सर्राफ व बीजेपी जिला प्रधान भी रहे उपस्थित
भिवानी। प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने उनके आवास पर पहुंचे 22 में से 18 जिला पार्षेदों को शुभ कामनाएं देते हुए मिठाई खिलाकर सभी को बधाई दी। कृषि मंत्री ने कहा कि भाजपा ने प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में जिला परिषद सदस्यों के अलावा सरपंच व पंचायत समिति सदस्यों में भी बाजी मारी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने 2024 की चुनावी संग्राम के लिए जमीन तैयार कर एक छोटा सा उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रणाली से जिला प्रमुख व उप प्रमुख का चुनाव होगा। इस दौरान सभी पार्षोदों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल, कृषि मंत्री जेपी दलाल व बीजेपी की नितियों में आस्था व्यक्त की। इस मौके पर विधायक घनश्याम सर्राफ़, पूर्व विधायक शशि परमार, युवा आयोग के चेयरमैन मुकेश गौड़, जिला प्रधान शंकर धूपड़ व जिला महामंत्री हर्षवर्धन मान, राजबाला श्योराण व मुकेश पहाड़ी भी मौजूद रहे। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने सभी पार्षदों व पार्षद प्रतिनिधियों से विस्तार से मंत्रणा करते हुए कहा कि जिला के 22 में से 18 पार्षद हमारे साथ और बाकी पार्षद भी हमारे साथ होंगे। उन्होंने कहा कि जिला परिषद के चेयरमैन व वाईस चेयरमैन का चुनाव सभी की सहमती से लोकतंत्र प्रणाली के अनुसार चुनाव करवाया जाएगा। भाजपा लोकतंत्र में विश्वास रखने वाली अनुसाशित पार्टी है। उन्होंने कहा कि पंचायत राज संस्थाओं के विजेता रहे अधिकांश जनप्रतिनिधि भाजपा की नितियों में आस्था व्यक्त की है। भाजपा बिना भेद-भाव के सभी क्षेत्रों का समान विकास करवाती है। उन्होंने कहा कि जिला परिषद के वार्डों के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार सबका साथ-सबका विकास की नितियों के तहत सभी क्षेत्रों में समान विकास कार्य करवा रही है। इस अवसर पर नवनिर्वाचित पार्षद रविन्द्र मंढोली, अभिषेक पहाड़ी गौरीपुर, सतबीर ठेकेदार, अनीता मलिक, राम निवास, राज सिंह, राहुल मुढ़ाल, नरेन्द्र देवराला, श्वेता पुत्री लाला प्रधान, लवकेश तंवर चांग, समरवीर सिंह मोनू देवसर, राजबाला, मंजू रानी, कृष्ण कुमार तिगड़ाना, मुकेश डलमिया, संजय जांगडा, समेश लोहिया, महेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।