कृषि मंत्री जेपी दलाल 25 ,26 व 27 फरवरी को कई कार्यक्रमो में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर लोगों की सुनेंगे समस्याएं

कृषि मंत्री जेपी दलाल किसानों/ग्रामीणों को करेंगे संबोधित

सिवानी मंडी/बवानी खेड़ा/भिवानी। प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल 25 ,26 व 27 फरवरी को कई कार्यक्रमो में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर लोगों की समस्याएं सुनेंगे और किसानों/ग्रामीणों को संबोधित करेंगे। कृषि मंत्री के दौरा कार्यक्रम से प्राप्त जानकारी के अनुसार कृषि मंत्री 25 फरवरी को गोरमेंट गार्डन एवं नर्सरी ,अकबरपुर रोड पिनगवां ,जिला नूह में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर खरीफ ऑ नियन का शिलान्यास कर प्रगतिशील किसानों को संबोधित करेंगे और लोगों की समस्याएं सुनेंगे।कृषि मंत्री 26 फरवरी को सुबह 9:30 बजे रेडिसन होटल, सोहना रोड ,गुरुग्राम में किसान मोर्चा की बैठक में हिस्सा लेंगे। कृषि मंत्री बाद दोपहर एक बजे सिवानी के मदर इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक उत्सव समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे और पुरस्कार वितरित करेंगे। कृषि मंत्री 26 फरवरी को बाद दोपहर 3:30 बजे जिला हिसार के गांव सिसाय में लोगों की समस्याएं सुनेंगे और खाप के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे। कृषि मंत्री जेपी दलाल बाद दोपहर 4:30 बजे जिला भिवानी के गांव बलियाली में चिराग फार्म द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे और लोगों की समस्याएं सुनेंगे।कृषि मंत्री सायं 5:30 बजे भिवानी के मेला ग्राउंड ,भगत सिंह चौक पर आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित करेंगे। कृषि मंत्री श्री दलाल 27 फरवरी को सुबह 10 बजे भिवानी के पंचायत भवन में अनुसूचित जाति के किसानों को सब्सिडी पर दिए जाने वाले ट्रैक्टरों का ड्रा निकालेंगे और किसानों को संबोधित करेंगे।यह कार्यक्रम कृषि विभाग द्वारा आयोजित किया गया है। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी कृषि मंत्री के साथ रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.