केंद्रीय पर्यटन मंत्री से मिला वीर गुर्जर महासभा का प्रतिनिधि मंडल
फरीदाबाद । अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा (एबीवीजीएम) फरीदाबाद का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल से उनके निवास पर दिल्ली में मिला। प्रतिनिधि मंडल के द्वारा गुर्जर प्रतिहारो की मुरैना जिले में स्थित धरोहरों बटेश्वर मंदिर श्रंृखला , नरेश्वर मंदिर श्रृंखला ,पड़ावली एवं चौसठ योगिनी मंदिर मितावली को वल्र्ड हेरिटेज साइट घोषित कराने के लिए पत्र सौंपा । अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा (एबीवीजीएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग गुर्जर ने बताया कि साल 2017 में प्रधान मंत्री कार्यालय के निर्देशों के बाद भी बटेश्वर मंदिर श्रंखला के बाकी बचे हुए 120 मंदिरों के जीर्णोद्वार का कार्य अभी शुरू नहीं हुआ है। उन्होंने बताया की मुरैना में गुर्जर प्रतिहारो द्वारा निर्मित स्मारकों को वल्र्ड हेरिटेज साइट घोषित करने से उनकी विश्व में ख्याति बढ़ेगी और मुरैना के वासियों को पर्यटन के माध्यम से रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।