केंद्रीय विद्यालय ने सात हजार से अधिक पदों के लिए शिक्षक भर्ती परिणाम किया घोषित

नई दिल्ली । केंद्रीय विद्यालय संगठन(केवीएस) ने सोमवार को सात हजार से अधिक रिक्तियों के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। फरवरी में साक्षात्कार दे चुके उम्मीदवार केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

केवीएस ने प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक(टीजीटी) और प्राइमरी शिक्षकों(पीआरटी) के विभिन्न पदों के लिए 6473 उम्मीदवारों की प्रोविजनल सूची जारी की है। इसमें प्राइमरी शिक्षकों के लिए तीन हजार उम्मीदवारों की सूची जारी की है। साथ ही टीजीटी हिंदी 667, टीजीटी अंग्रेजी 668, टीजीटी गणित 558, टीजीटी विज्ञान 413, टीजीटी संस्कृत 460 और टीजीटी सामाजिक अध्ययन के लिए 707 उम्मीदवारों की सूची जारी की है।

इसके अलावा विद्यालयों में गैर-शैक्षणिक पदों के लिए 970 उम्मीदवारों की प्रोविजनल सूची जारी की है। इसमें लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) 684,  अपर डिविजन क्लर्क (यूडीसी) 218,  स्टेनोग्राफर ग्रेड-दो 37 और असिसटेंट के लिए 31 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय(एमएचआरडी) ने तीन जुलाई को भर्ती परीक्षा परिणाम की तिथि घोषित की थी। केंद्रीय विद्यालय संगठन(केवीएस) ने प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, प्रशिक्षित ग्रेजुएट टीचर्स, लाइब्रेरियन, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स और प्राइमरी टीचर पदों के लिए रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली थी। जनवरी 2019 में, रिक्तियों की संख्या संशोधित की गई थी।

उक्त भर्ती को पिछले साल 14 अगस्त,2018 में अधिसूचित किया गया था और इस साल फरवरी में साक्षात्कार प्रक्रिया समाप्त हुई थी। 22-23 दिसंबर को आयोजित लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.