केंद्रीय सचिव, खाद्य ने पंजाब के खरीद प्रबंधों का लिया जायज़ा

चण्डीगढ़: भारत सरकार के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव, श्री सुधांशू पांडे, आई.ए.एस. ने आगामी सीजन दौरान खरीद प्रबंधों का जायज़ा लेने के लिए पंजाब का दौरा किया।

समीक्षा मीटिंग के दौरान खाद्य और सिविल सप्लाई विभाग पंजाब के सचिव श्री गुरकीरत किरपाल सिंह, आई.ए.एस. पनसप के मैनेजिंग डायरैक्टर श्री आर.के. कौशिक, आई.ए.एस., एफ.सी.आई. के जनरल मैनेजर श्री अर्शदीप सिंह थिंद, आई.ए.एस., एम.डी. मार्कफैड श्री वरुण रूज़म, आई.ए.एस., खाद्य और सप्लाई विभाग के डायरैक्टर श्री अभिनव त्रिखा, आई.ए.एस., सचिव मंडी बोर्ड पंजाब श्री रवि भगत, आई.ए.एस. और श्री दलविन्दरजीत सिंह, एएमडी, पीएसडब्ल्यूसी उपस्थित थे। खाद्य, सिविल सप्लाई और उपभोक्ता मामले विभाग के डायरैक्टर श्री अभिनव त्रिखा ने खरीफ मंडीकरण सीजन 2021-22 दौरान धान की निर्विघ्न खरीद प्रक्रिया को यकीनी बनाने के लिए राज्य सरकार की तरफ से किये जा रहे प्रबंधों, तैयारियों, योजनाओं और राज्य सरकार की समस्याओं पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। केंद्रीय सचिव, खाद्य श्री सुधांशू पांडे ने राज्य सरकार की तरफ से चावल की रीसाइक्लिंग और धान की जाली बिलिंग को रोकने के लिए की गई पहलकदमियों की सराहना की और एफ.सी.आई. को ऐसे उपायों को दूसरे राज्यों में अपनाए जाने का सुझाव दिया। उन्होंने यह भी हिदायत की कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पी.डी.एस.) चावलों की गैरकानूनी रीसाइक्लिंग पर लगातार चौकसी बनाई जाये और दोषियों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जाये।  उन्होंने खरीफ मंडीकरण सीजन 2021-22 दौरान धान की खरीद के लिए राज्य सरकार की तरफ से किये प्रबंधों पर संतोष प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.