केजरीवाल का बादली में रोड-शो, मांगे वोट
नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव का प्रचार इस समय जोर शोर से जारी है। सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं। इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को राजधानी के बादली में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से वोट मांगे और अपने कामों की बात करते हुए चुनाव में जीत के लिए आशीर्वाद लिया।केजरीवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा, ”मेरी भाजपा, कांग्रेस और अन्य पार्टियों के समर्थकों से अपील है – ये चुनाव अलग है, इसमें सब मिलके झाड़ू पे वोट देना।”प्रचार के दौरान केजरीवाल का लोगों ने पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। केजरीवाल ने बादली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अजेश यादव के समर्थन में वोट मांगे। इस बार आप संयोजक केजरीवाल चुनाव में अपने तमाम उम्मीदवारों के लिए प्रचार करते देखे जाएंगे। केजरीवाल के निशाने पर इस बार कच्ची कॉलोनियों के वोट हैं।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में 08 फरवरी को विधानसभा के लिए वोट डाले जाएंगे और 11 फरवरी को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे।