केजरीवाल चुने गए आप विधायक दल के नेता, 16 को लेंगे शपथ
नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल को बुधवार को विधायक दल का नेता चुना गया है। 16 फरवरी को केजरीवाल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।उल्लेखनीय है कि मंगलवार को आए दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में आप ने 70 में से 62 सीटें जीती हैं, जबकि भाजपा सिर्फ आठ8 सीट पर जीत हासिल कर सी। वहीं 2015 की तरह इस बार भी कांग्रेस शून्य पर रही।