केवल पर्चे बांटने से खत्म नहीं होगा भ्रष्टाचार: विजिलेंस ब्यूरो नगर परिषद व तहसीलों में लगातार मारे छापे

जीरकपुर: एक तरफ जहां विजिलेंस ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ जैक रैजीडेंटस वैलफेयर एसोसिएशन ने नगर परिषद तथा तहसीलों में फैले भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की मांग को लेकर विजिलेंस ब्यूरो के डीएसपी को पत्र लिखते हुए लगातार छापे मारने की मांग की है। जैक रैजीडेंटस वैलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुखदेव चौधरी ने आज यहां जारी जानकारी में बताया कि विजिलेंस ब्यूरो द्वारा लगातार पर्चे बांटकर भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है वहीं नगर परिषद कार्यालय तथा तहसीलों में फैले भ्रष्टाचार की तरफ कोई ध्यान नहीं है। सुखदेव चौधरी ने डीएसपी विजिलेंस को लिखे पत्र में कहा है कि नगर परिषद के अधिकारियों की मिलीभुगत से जीरकपुर तथा आसपास के इलाकों में अवैध कालोनियां पनप रही हैं। 

यहां अधिकारियों द्वारा रिश्वत लेकर कई-कई दिनों तक फील्ड में जांच नहीं की जाती है और बिल्डर मास्टर प्लान को खत्म करके सडक़ों पर शोरूम बना रहे हैं। पत्र में उन्होंने अवैध रूप से नक्शे पास करने, बगैर नक्शे पास किए शोरूम बनाने तथा नगर परिषद द्वारा मास्टर प्लान को लागू नहीं करवाने का मुद्दा उठाया है। 2019 में मारे गए छापों व उस समय विजिलेंस की रिपोर्ट व आदेशों को आज तक नहीं माना गया। जिन कॉलोनियों को विजिलेंस ने अवैध घोषित कर दिया था उसमें लोगों को बसा दिया गया है। विजिलेंस ब्यूरो से पूरे मामले की जांच की मांग करते हुए चौधरी ने कहा कि जिस अधिकारी को भ्रष्टाचार के आरोप में जीरकपुर से निलंबित किया गया उसे दोबारा यहीं पर लगा दिया गया। इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.