कोई ठोस कार्रवाई नहीं दिखी तो कल सीएम आवास चंडीगढ़ का घेराव करेंगे :कोविड कर्मचारी एसोसिएशन
चंडीगढ़। कोविड कर्मचारी 2 दिन से लगातार पंचकुला में धरने पर बैठे हुए है , कल DGMCH के ज्वाइनिंग लेटर देने के बयान पर आज तेज बारिश में कोविड कर्मचारी सुबह 10 बजे NHM ऑफिस पहुंचे जहा पे DGMCH अपने बयान से मुकर गए , जिसके बाद सभी कर्मचारी वहीं धरने पे बैठ गए । वहा MD NHM ने बताया कि आपकी फाइल को हमने फाइनेंस डिपार्टमेंट में भेज दिया है और उन्होंने कहा कि आप FD ऑफिस में जाए और अपनी फाइल का वहा पता करे । कल हम अपनी फाइल का पता करने FD ऑफिस जाएंगे क्यूंकि स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के आदेशों के बावजूद अफसर कोविड कर्मचारियों की ज्वाइनिंग में देरी कर रहे है , और यदि हमे कल FD ऑफिस में हमारी फाइल नहीं मिली और वहा पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं दिखी तो 26-5-2022 को सीएम आवास चंडीगढ़ का घेराव करेंगे।