कोपा अमेरिका टूर्नामेंट से पहले चोटिल हुए नेमार
रियो डी जनेरियो । कोपा अमेरिका टूर्नामेंट से पहले ब्राजील के दिग्गज खिलाड़ी नेमार चोटिल हो गए हैं। नेमार को राष्ट्रीय टीम के कैम्प के दौरान घुटने में चोट लग गई है। नेमार मंगलवार को यहां से 100 किलोमीटर दूर टेरेसपोलिस स्थित ग्रांजा कोमेरी ट्रेनिंग पिच पर प्रशिक्षण के दौरान चाटिल हुए।
नेमार के बाएं पैर के घुटने में चोट लगी और उन्हें मेडिकल सहायता की जरूरत पड़ी। बुधवार को उनके और टेस्ट किए जाएंगे। पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन पांच जून को कतर के खिलाफ दोस्ताना मैच खेलेगी। उसके चार दिन बाद ब्राजील का सामना होंडुरास से होगा।