कोरम पूरा नहीं होने के कारण जिप अध्यक्ष चुनाव बैठक स्थगित
जींद । जिला परिषद के प्रधान पद के उप चुनाव को लेकर शुक्रवार को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक में केवल छह जिला पार्षद ही उपस्थित हुए। इसलिए कोरम पूरा न होने के कारण यह बैठक आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है। रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजेश कोथ ने बताया कि जिला परिषद के प्रधान पद के उप चुनाव को लेकर आज एक बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक में वार्ड नम्बर 3, 4, 14, 16, 18 व 2० वार्डों के जिला पार्षद ही उपस्थित हुए। इसलिए बैठक का कोरम पूरा न होने की वजह से बैठक को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है। जिला परिषद जींद में कुल 26 जिला पार्षद सदस्य है। जिनमें से नियमानुसार दो तिहाई कोरम यानि 18 जिला पार्षद सदस्यों का होना आवश्यक था लेकिन इस बैठक में कुल 6 जिला पार्षद ही उपस्थित रहे। बैठक के निर्धारित समय से एक घण्टे तक इंतजार करने के बाद भी कोई और जिला पार्षद सदस्य बैठक में उपस्थित नहीं हुआ। जिस कारणवश इस बैठक को नियमानुसार स्थगित कर दिया गया है।