कोरोना वायरसः चीन में अब तक 361 लोगों की मौत, 17200 से अधिक संक्रमित

नई दिल्ली। चीन में कोरोना वायरस का कहर जारी है। हुबेई प्रांत में अब तक कोरोना वायरस से 56 लोगों की मौत के बाद मरने वालों का यह आंकड़ा बढ़कर 361 पहुंच चुका है।  स्थानीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार सोमवार तक 17200 से ज्यादा लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस ने दिसम्बर में सबसे पहले वुहान शहर को चपेट में लिया था। तब से दुनिया के कई देशों में यह वायरस फैल चुका है। चीन के अधिकारियों के अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण के आधा से ज्यादा मामले मध्य चीन के हुबेई प्रांत में सामने आए हैं। चीन के एक दर्जन से अधिक शहरों में 5.6 करोड़ लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई है। इस वैश्विक महामारी को रोकने के लिए दुनिया भर के स्वास्थ्य अधिकारी कोशिश कर रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन कोरोना वायरस के प्रकोप को अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर चुका है।ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन के अलावा सात एशियाई देशों में कोरोना वायरस से जुड़े मामले सामने आ चुके हैं। इन देशों में भारत भी शामिल है। भारत सहित कई देशों ने चीन से अपने नागरिकों को वापस लाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.