कोरोनो वायरस के कारण चीनी फुटबॉल संघ ने सीएसएल को किया स्थगित
बीजिंग । देश में कोरोनो वायरस के प्रकोप को देखते हुए चीनी फुटबॉल संघ (सीएफए) ने चीनी सुपर लीग (सीएसएल) को स्थगित कर दिया है। सीएसएल का आयोजन 22 फरवरी से होना था।सीएफए ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि चीनी फुटबॉल संघ राष्ट्रीय अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है। महामारी की स्थिति को देखते हुए लीग के नये कार्यक्रम का निर्धारण किया जाएगा।” कोरोनो वायरस के प्रकोप को देखते हुए चीन में घरेलू फुटबॉल को सभी स्तरों पर स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि कोरोनो वायरस के कारण चीन में आपातकालीन जैसी स्थिति हो गई है। इस वायरस के चलते अब तक चीन में 130 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।इससे पहले कोरोनो वायरस को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की बॉक्सिंग टास्क फोर्स ने टोक्यो 2020 मुक्केबाजी क्वालीफायर को वुहान से जॉर्डन स्थानांतरित कर दिया था। इसके अलावा नानजिंग में विश्व एथलेटिक्स इंडोर चैंपियनशिप भी अगले साल तक के लिए स्थगित कर दी गई है।