क्रिकेट जगत ने अमला को उनके शानदार क्रिकेट कैरियर के लिए दी बधाई
नई दिल्ली । दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम अमला ने गुरुवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने 08 अगस्त को अमला के संन्यास लेने के फैसले की पुष्टि की। अमला के संन्यास लेने के बाद क्रिकेट जगत ने उन्हें उनके शानदार कैरियर की बधाई दी।
दक्षिण अफ्रीकी लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने ट्वीट किया, ‘प्रोटियाज़ ड्रेसिंग रूम में हर किसी के लिए एक भाई, मार्गदर्शक और एक शुभचिंतक को याद किया जाएगा। धन्यवाद सभी मदद और प्यार के लिए अमला, आपको भविष्य के लिए शुभकामनाएं।’
भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने लिखा, ‘शानदार करियर के लिए बधाई अमला, मैंने हमेशा आपके साथ गेंदबाजी करते हुए मैदान में लड़ाई का लुत्फ उठाया। महान खिलाड़ी, भविष्य के लिए शुभकामनाएं।’
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने लिखा, ‘महान खेल के महान खिलाड़ियों में से एक। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के एक बड़े खिलाड़ी, विनम्र व्यक्ति, भविष्य के लिए शुभकामनाएं।’
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर मार्क बाउचर ने ट्वीट किया,’सम्मानित अमला, आपकी महानता का वर्णन करने के लिए कोई शब्द नहीं। धन्यवाद।,’
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन पीटरसन ने लिखा, ‘नैतिकता, सम्मान, कड़ी मेहनत, समर्पण, परिवार के व्यक्ति और टीम के विश्वासपात्र खिलाड़ी, जो मुझे याद रहेंगे। इस खूबसूरत खेल के महान खिलाड़ियों में से एक। मूक योद्धा, लव यू ब्रो, भविष्य के लिए शुभकामनाएं।,’
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने ट्वीट किया, ‘महान हाशिम अमला ने क्रिकेट के सभी रूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दुनिया को आश्चर्यचकित कर दिया है, एक महान इंसान और महान खिलाड़ी को भविष्य के लिए शुभकामनाएं।’
बता दें कि अमला ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 124 टेस्ट मैच खेले हैं और 46.41 की औसत से 9,282 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 181 एकदिनी मैचों में 8,113 रन बनाए हैं। वहीं उनहोंने 44 टी-20 मैचों में 33.61 की औसत से 9277 रन बनाए हैं।