क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर हरियाणा की तस्वीर बदली : ओएसडी अमरेन्द्र सिंह

करनाल । मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने हरियाणा प्रदेश की तस्वीर बदल दी है। सभी विधानसभा क्षेत्रों में बिना भेदभाव के क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर प्रदेश का चहुमुखी विकास किया है। हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य है, जिसके किसी भी गांव का पंच या सरपंच न तो अनपढ़ और न ही बैंक व बिजली भुगतान का डिफॅाल्टर है।यह बात ओएसडी अमेन्द्र सिंह ने सोमवार को हिन्दुस्थान समाचार से एक भेंटवार्ता में कही। उन्होंने सरकार की करीब 5 साल की उपलब्धियों का जिक्र किया। कहा कि सरकार द्वारा पंचायती राज संस्थाओं के जन प्रतिनिधियों की शैक्षणिक योग्यता निर्धारित करने का जो निर्णय लिया था, उस पर सर्वोच्य न्यायालय द्वारा मोहर लगाई गई हैै। उन्होंने कहा कि पंचायती राज के जन प्रतिनिधि पढ़े-लिखे होने के फलस्वरूप ही घर-घर में ग्रामीणों ने शौचालय बनवाए और अब हरियाणा प्रदेश का हर गांव ओडीएफ यानी खुले में शौच से मुक्त हो गया है। शहरी क्षेत्र का प्रत्येक वार्ड भी ओडीएफ हो चुका है। स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा में सफलता से चल रहा है। लोग स्वच्छता के महत्व को समझ चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देश की जनता ने भारत को स्वच्छ व साफ -सुथरा बनाने का जो संकल्प लिया है, उसकी प्रंशसा विदेशों में भी हो रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.