क्षेत्र में बिजली, पानी व डीएपी आदि की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी:राज्यसभा सांसद किरण चौधरी

तोशाम। राज्यसभा सांसद एवं पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने कहा कि क्षेत्र में पेयजल व नहरी पानी की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। नहरी पानी का सामान बंटवारा कर क्षेत्र की सभी नहरों में टेल तक पानी पहुंचाया जाएगा। प्रत्येक गांव में बिजली, पानी आदि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि किसान को बिजाई के समय डीएपी खाद की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। विकास कार्यों के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।
राज्यसभा सांसद किरण चौधरी मंगलवार गांव राजपुरा खरकड़ी, बापौडा, बीरण, ढाणी बीरण, दांगकला व खुर्द, सागवान व अलखपुरा गांव में ग्रामीण जनसभाओं संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि गांव में बिजली व पानी की कोई समस्या नहीं रहने दी जाएगी। जिन गांवों के जलघरों में अतिरिक्त वाटर टैंक निर्माण की जरूरत है वहां वाटर टैंकों का निर्माण करवाया जाएगा। क्षेत्र के किसान को सिंचाई के लिए पूरा नहरी पानी दिया जाएगा। सिंचाई के लिए पानी की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। कई सालों से लंबित पड़े विकास कार्य पूरे करवाएं जाएंगे। गावों में गलियों व नालियों के निर्माण के लिए पूरा ग्रांट दिया जाएगा। देश व प्रदेश में विपक्ष नाम की कोई चीज नहीं है। उन्होंने बीरण गांव में फिरनी व गलियों के पक्का करवाने के लिए 21 लाख रुपये देने की घोषणा की। दांग खुर्द गांव में अंबेडकर भवन के निर्माण के लिए भी 15 लाख रुपये देने की घोषणा की। डीएपी खाद के रेलवे रैक जरूरत अनुसार जिले में पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री व कृषिमंत्री से उनकी खाद को लेकर बात हो चुकी है। राज्यसभा सांसद ने कहा कि भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार ने भी अन्तोदय की भावना से प्रत्येक वर्ग की भलाई के लिए कार्य किया है। बिना भेदभाव के हर क्षेत्र के विकास के लिए कार्य किया। पारदर्शिता के साथ बिन खर्ची और पर्ची के योग्यता के आधार पर युवाओं को नौकरियां दी गई है। इससे गरीब परिवारों के घरों में खुशहाली आई है। इसी की बदौलत से प्रदेश में स्पष्ट बहुमत तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करना है।
उन्होंने कहा कि सरकार की गरीब कल्याण व प्रत्येक वर्ग के हित में लागू की गई योजनाओं से जरूरत मंद लोगों फायदा मिला है। गरीब व किसानों के परिवारों में खुशहाली आई है। उन्होंने चौधरी बंसीलाल और चौधरी सुरेन्द्र सिंह के रेतिले टीबो को हरियाली के सपने को साकार करना है। हमें मिलजुल आपसी सहयोग से विकास कार्य करवाने हैं। विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की नीतियों को आगे बढ़ाना है। विधानसभा चुनाव में सबका सहयोग इसके लिए धन्यवाद करती हूँ। उसके लिए मैं हमेशा हमेशा आभारी रहूंगी। क्षेत्र के हर गांव, हर ढाणी और हर बिरादरी के विकास कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि तोशाम क्षेत्र मेरी कर्मभूमि है। यह विधानसभा क्षेत्र मेरा परिवार है। यहां अपने परिवार के बीच में आकर अलग ही खुशी की अनुभव करती हूं और हमेशा अपने परिवार के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं रहने दूंगी। प्राथमिकता से विकास कार्य करवाऊंगी। उन्होंने कहा कि बिजली, पानी, ग्रामीण विकास आदि की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। भाजपा लोकतांत्रिक पार्टी है। प्रत्येक वर्ग की भलाई के लिए कार्य कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.