खंड भिवानी से ब्लाक समिति सदस्य के लिए 203 प्रत्याशी के नामांकन सही पाए गए: खंड रिटर्निंग अधिकारी पंचायत एवं एसडीएम संदीप अग्रवाल

भिवानी। खंड भिवानी के रिटर्निंग अधिकारी पंचायत एवं एसडीएम भिवानी संदीप अग्रवाल ने बताया कि हरियाणा पंचायती राज चुनाव 2022 के लिए खंड भिवानी की ब्लाक समिति के सदस्यों के नामांकन पत्रों की आज स्थानीय बीडीपीओ कार्यालय में सकु्रटनी की गई। उन्होंने बताया कि सक्रुटनी के दौरान किसी भी प्रत्याशी का फार्म गलत नहीं पाया गया है और कोई फार्म रिजेक्ट नहीं किया गया है। भिवानी खंड से ब्लाक समिति सदस्य के लिए कुल 203 नामांकन प्राप्त हुए है, जिनमें से 120 नामांकन पुरूष व 83 नामांकन महिला प्रत्याशियों ने भरे हैं। इनमें से 61 प्रत्याशी अनुसूचित जाति वर्ग से, 29 प्रत्याशी पिछड़ा वर्ग व अन्य तथा 113 प्रत्याशी सामान्य वर्ग से संबंधित हैं। उन्होंने बताया कि नामांकन वापिस लेने की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर है। इसके पश्चात इसी दिन दोपहर तीन बजे के बाद बचे हुए प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे और ब्लाक समिति सदस्य के चुनाव लडऩे वालों की लिस्ट को चस्पा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.