खाटू श्याम के दर्शन कर निहाल हुए श्रद्धालु

पंचकूला। अमरनाथ अग्रवाल धार्मिक स्थल यात्रा में श्रद्धालुओं के जत्थे को पहली बार खाटू श्याम राजस्थान लेकर गए। इस दौरान पूरे रास्ते में श्रद्धालु खाटू श्याम से भजन और जयकारे लगाते रहे। श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। सुबह 6 बजे जत्था खाटू श्याम के लिए रवाना हुआ और शाम 6 बजे भगवान खाटू श्याम के दर्शन करवाए गए। जत्थे में गए भारत भूषण बंसल, दुर्गेश बिंदल, ईशा, पुनीत बंसल, सुरेश राणा ने कहा कि एएनए ग्रुप की ओर से करवाए गए दर्शनों से वह निहाल हो गए। इस तरह की यात्राओं का भविष्य में भी आयोजन किया जाना चाहिए। जिस तरह खाटू श्याम के प्रति श्रद्धालुओं के मन में उत्साह बढ़ रहा है, उसे देखते हुए एएनए ग्रुप से आग्रह है कि वह अपनी मासिक यात्रा में खाटू श्याम जी की यात्रा को भी शामिल करें। इसके बाद श्रद्धालुओं का सालासर बालाजी के भी दर्शन करवाए गए। यात्रियों के लिए ठहरने की भी व्यवस्था काफी अच्छी रही। अमरनाथ अग्रवाल धार्मिक स्थल यात्रा प्रबंधन समिति के चेयरमैन एवं महापौर कुलभूषण गोयल ने बताया कि पिछले महीने भजन गायक कन्हैया मित्तल ने आग्रह किया था कि खाटू श्याम के लिए भी ग्रुप की ओर से यात्रा करवाई जाए, जिसके बाद पहला जत्था यहां से गया था। आगे भी जत्थे जाते रहेंगे। उन्होंने बताया कि 6 और 7 अगस्त को वृंदावन, 13 और 14 अगस्त को हरिद्वार, 20 और 21 अगस्त को वृंदावन एवं 28 अगस्त को शकुंबरी देवी, आदिबद्री एवं केदार की एक दिन की यात्रा करवाई जाएगी। कुलभूषण गोयल ने बताया कि बुजुर्गों को बस शनिवार को लेकर जाती है और दर्शन करवाने के बाद रविवार को वापिस छोड़ देती है। लोग श्रीमाता मनसा देवी गौधाम पंचकूला में आकर भी बुकिंग करवा सकते हैं। लोगों को पहले बताया दिया जाता है किस सप्ताह बस कौन से धार्मिक स्थल पर जाएगी। उसी हिसाब से बुजुर्ग अपने पसंदीदा धर्म स्थल पर जाने के लिए मन बना लेते हैं। हर सप्ताह इस बस सेवा के लिए रजिस्ट्रेशन किया जाता है। जिसके बाद श्रीमाता मनसा देवी गौधाम से धार्मिक बस यात्रा का जत्था शनिवार को विधिवत पूजन के बाद रवाना हो जाता है। इच्छुक लोग 9216115297, 8529012345, 8901337344 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.