खाने की डिलीवरी करने वाले युवक की हादसे में मौत
फरीदाबाद । जोमैटो के कर्मचारी की सोमवार को कैंटर की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। वहीं इस घटना से गुस्साए जोमैटो के अन्य कर्मचारियों ने आज हड़ताल कर दी और घोषणा कर दी कि वह आज खाने की कोई डिलीवरी नहीं करेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरीदाबाद का रहने वाला राजकुमार नामक युवक जोमैटो में काम करता था और खाने-पीने के ऑडरों की डिलीवरी करता था। आज सुबह भी वह नाश्ता लेकर वाईएमसीए से एनआईटी डिलीवरी देने जा रहा था, इसी बीच मेट्रो स्टेशन के समीप एक तेज गति से आ रहे कैंटर ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर दे मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।