खुदरा महंगाई बढ़कर पहुंची 2.92 प्रतिशत
नई दिल्ली। देश के वित्त वर्ष 2019-20 की शुरुआत से ही महंगाई ने हर वर्ग को प्रभावित किया है। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) के जारी आंकड़े के अनुसार खुदरा महंगाई दर अप्रैल में 2.92 फीसदी रही। इस प्रकार देखा जाए तो पिछले पांच महीनों में खुदरा क्षेत्र में महंगाई का यह उच्चतम स्तर है। आंकड़ों के अनुसार अप्रैल में खाद्य महंगाई 1.1 फीसदी रही और पिछले महीने 0.3 फीसदी दर्ज किया गया। इन आंकड़ों के हिसाब से देश के मध्यम वर्ग के लिए यह समय थोड़ा मुश्किल भरा रहा है, जबकि सरकार द्वारा उच्च न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) देने की घोषणा से किसानों को राहत मिलने की उम्मीद है।