खुले दरबार में अधिकारियों ने सुनी लोगों की समस्याएं
उपायुक्त आरएस ढिल्लो के निर्देशानुसार पंचायत भवन में लगाया गया खुला दरबार
भिवानी । जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय पंचायत भवन में जनता से सीधे रूप से जुड़े विभागों का नागरिकों की समस्याओं को जानने व उनका समाधान करने के लिए खुला दरबार लगाया गया। खुले दरबार में पेयजल, सीवरेज, बिजली, सफाई व सीवरेज आदि समस्याओं के बारे मेें सुनवाई की गई। खुले दरबार में वार्ड नंबर 11 से 20 तक के लोगों की समस्याएं सुनी गई। अधिकारियों ने बताया कि जो भी समस्याएं खुले दरबार में आई हैं, उनका मौके पर जाकर जायजा लिया जाएगा ताकि उन समस्याओं का सही तरीके से समाधान किया जा सके।
उल्लेखनीय है कि नागरिकों की समस्याओं के समाधान को लेकर उपायुक्त आरएस ढिल्लो द्वारा जनस्वास्थ्य विभाग से पेयजल आपूर्ति के एसडीओ प्रवीण जांगड़ा के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी मे सीवरेज से संबंधित एसडीओ, लोक निर्माण व बिजली निगम के एसडीओ, हुडा व नगर परिषद के जेई तथा सफाई निरीक्षक को शामिल किया गया है।
उपायुक्त श्री ढिल्लो के निर्देशानुसार इन सभी अधिकारियों ने मंगलवार को पंचायत भवन में खुला दरबार लगाया। सभी अधिकारियों ने शाम चार बजे तक समस्याओं की सुनवाई की। इस दौरान पीपली वाली जोहड़ी, टिबा बस्ती व हनुमान ढ़ाणी क्षेत्र के लोगों ने अधिकारियों को बताया कि उनके क्षेत्र में पर्याप्त पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है, जिससे लोगों को पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है। इसी प्रकार से शांति नगर व बाल्मिकी बस्ती के लोगों ने उनके क्षेत्र में सीवरेज पाईप लाईन जाम होने की समस्या रखी। शास्त्री नगर के लोगों ने एक ट्रांसफार्मर व एक बिजली के पोल को सिफ्ट करवाने की मांग की। खुले दरबार में करीब 20 लोगों ने अपने-अपने क्षेत्र की बिजली, पानी, सीवरेज, सडक़, सफाई आदि से संबंधित समस्याएं रखी।
खुले दरबार में इस कमेटी के नोडल अधिकारी एवं जनस्वास्थ्य विभाग से पेयजल से संबंधित एसडीओ प्रवीण जांगड़ा, जेई वृजेश जावला, सीवरेज से संबंधित एसडीओ सूरज प्रकाश जैन व जेई विनित कुमार, बिजली निगम से एसडीओ अनुराग व जेई नितिन कुमार, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से जेई करूण कुमार, नगर परिषद से जेई मंदीप कुमार ने लोगों की समस्याएं सुनी।
बॉक्स
वार्ड नंबर 21 से 31 तक के निवासियों के लिए खुला दरबार 22 अप्रैल को
इस कमेटी के नोडल अधिकारी एवं जनस्वास्थ्य विभाग से पेयजल से संबंधित एसडीओ प्रवीण जांगड़ा ने बताया कि वार्ड नंबर 21 से 31 तक के लोगों की समस्याएं सुनने के लिए पंचायत भवन में सुबह 10 बजे से सांय चार बजे तक खुला दरबार लगाया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे उनके क्षेत्र से संबंधित समस्याओं के बारे में खुले दरबार में आकर बताएं ताकि उनका समाधान किया जा सके।