खेलो इंडिया वीमेन जूडो नेशनल लीग एंड रैंकिंग टूर्नामेंट में प्रिया ने कांस्य पदक जीत कर किया नाम रोशन
भिवानी। राजीव गाँधी राजकीय महिला महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभागाध्यक्ष डा. राजेश लांग्यान ने बताया कि उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित नॉर्थ जॉन पाँच दिवसीय खेलो इंडिया वीमेन जूडो नेशनल लीग एंड रैंकिंग खेल प्रतियोगिता में महाविद्यालय से बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा प्रिया ने कांस्य पदक जीत कर अपना व महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुधीर शर्मा ने छात्रा के पदक जीतने पर कहा की महाविद्यालय की प्रिया अन्य छात्राओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं और उन्होने छात्राओं को आगे आकर खेलों में भाग लेने को कहा, जिससे छात्राएं अपने अच्छे स्वास्थ्य के साथ-साथ खेलों में अपना नाम रोशन कर किसी भी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त कर सकती हैं। छात्रा की इस उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ. सुधीर शर्मा, शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश लांग्यान, एसो. प्रो. श्वेता, एसो. प्रो. रेखा शर्मा, डॉ. परमानंद, डॉ. सुषमा यादव, डॉ. नवीन कुमार व महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी सहायक प्रो.अजीत कुमार व अन्य स्टाफ सदस्यों ने जूडो खिलाडी प्रिया का महाविद्यालय में पहुँचने पर सम्मानित कर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।