खेलो इंडिया से निकलेंगे भविष्य के ओलंपिक पदक विजेता : श्रीकांत
नई दिल्ली । राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता किदांबी श्रीकांत का मानना है कि खेलो इंडिया कार्यक्रम से भविष्य के ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ी निकलेंगे। बता दें कि खेलो इंडिया गेम्स में अच्छा प्रदर्शन करने वाले एथलीटों को खेलो इंडिया कार्यक्रम में शामिल किया गया है। यह योजना उपकरण और प्रथम श्रेणी के बुनियादी ढांचे के साथ एथलीटों की मदद करती है ताकि खिलाड़ी उच्चतम स्तर पर भारत के लिए प्रदर्शन कर सकें। श्रीकांत ने कहा, “मुझे लगता है कि युवाओं के लिए वित्तीय सहायता करना बहुत महत्वपूर्ण है। यह माता-पिता को बोझ से बचाता है और एथलीटों को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में भी मदद करता है। खेलो कार्यक्रम में एथलीट के शामिल होने पर सभी खर्चों का ध्यान रखा जाएगा। इस कार्यक्रम से निश्चित रूप से भविष्य में बहुत सारे बच्चे ओलंपिक पदक विजेता बन सकते हैं। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के बारे में पूछे जाने पर श्रीकांत ने कहा कि टूर्नामेंट भारत में एक नई खेल संस्कृति शुरू करेगा। प्रतियोगिता का पहला संस्करण 22 फरवरी से 1 मार्च, 2020 तक भुवनेश्वर में आयोजित किया जाना है। श्रीकांत ने कहा, “खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स एक नई संस्कृति शुरू करने जा रहा है, जहां कॉलेज और विश्वविद्यालय अपने अध्ययन प्रणाली में खेलों को भी शामिल करेंगे। आखिरकार, इससे अधिक लोगों को खेल अपनाने में मदद मिलेगी।” 26 वर्षीय श्रीकांत जो पिछले छह महीनों में काफी कठिन दौर से गुजर चुके हैं। उनका अगला लक्ष्य 2020 के टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करना है।