ख्वाजा की चोट गम्भीर नहीं, जल्द करेंगे मैदान पर वापसी

साउथैम्पटन | वेस्टइंडीज के खिलाफ विश्व कप अभ्यास मैच में चोटिल ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा जल्द मैदान पर वापसी करेंगे। उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है।
 बता दें कि बुधवार को वेस्टइंडीज के साथ खेले गए अभ्यास मैच के दौरान आंद्रे रसल की एक बाउंसर ख्वाजा के सिर पर जा लगी थी। सिर पर चोट लगने के बाद ख्वाजा को मैदान छोड़कर लौटना पड़ा। इसके बाद ख्वाजा को अस्पताल ले जाकर उनका स्कैन करना पड़ा। स्कैन से पता चला है कि उनको गंभीर चोट नहीं आई है और विश्व कप में वह जल्द वापसी कर सकते हैं। 
 इस मैच में अर्धशतक बनाने वाले शॉन मार्श ने मैच के बाद ख्वाजा की चोट को लेकर कहा, “यह बहुत डरावना था। उनको चीकबोन के पास गेंद लगी थी। सबसे अहम बात है कि वह अब ठीक है और जल्द वापसी कर सकते हैं।” 
 चोट के बाद ख्वाजा दोबारा मैदान पर नहीं आए। आस्ट्रेलिया ने इस अभ्यास मैच में सात विकेट से जीत दर्ज की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.