गऊमाता के जयकारों से गूंज उठा माता मनसा देवी गौधाम

पचंकूला। पंचकूला गौशाला ट्रस्ट एवं गायत्री परिवार पंचकूला द्वारा 108 कुंडीय गौ संवर्धन गायत्री महायज्ञ का मंगलवार को समापन हो गया। कथावाचक श्याम बिहारी दुबे ने गायत्री व गऊ माता पर विस्तार से प्रवचन द्वारा बताया कि गऊ और गायत्री भारतीय संस्कृति का आधार है। गायत्री ने ऋषियों को पोषित किया और गऊ ने पूरे भारत को पोषित किया। गायत्री मंत्र सूर्य मंत्र है, जितने भी गृह नक्षत्र है, वह सूर्य के आस पास घूमते रहते हैं। गायत्री मंत्र की उपासना अति अवश्यक है। समापन समारोह में हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल, वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी आलोक मित्तल ने भी शिरक्कत की। गौशाला ट्रस्ट के प्रधान और महापौर कुलभूषण गोयल, महासचिव डा. नरेश मित्तल, कुसुम गुप्ता, तेजपाल गुप्ता सहित सभी ट्रस्टियों ने हवन यज्ञ में भाग लिया। इसके बाद गऊओं को प्रसाद, गुड़, आटा, चारा खिलाया। हवन यज्ञ में ट्रस्ट के सदस्यों के अलावा गणमान्य लोगों ने आहुतियां डाली।
इस अवसर पर लोगों का कुलभूषण गोयल व गायत्री परिवार पंचकूला के मुख्य संरक्षक सुरेंद्र सिंह तोमर ने धन्यवाद किया। इस अवसर पर तेजपाल गुप्ता, कुसुम कुमार गुप्ता, डा. नरेश मित्तल, दीपक बंसल, हरगोबिंद गोयल, हरीश गोयल, अजय गर्ग, वेद प्रकाश गर्ग, सुरेंद्र बंसल, सतीश सिंगला, अशोक गर्ग, राजकुमार भौजिया, अजय कौशिक, पव सिंगला, उमा शंकर शर्मा, संदल सिंह राणा, ऊधम सिंह, यतिंद्र पाल शर्मा, पंडित सुदर्शन शास्त्री सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.